सरायकेला-(Sanjay Mishra) सीनी ओपी पुलिस द्वारा बीते 22 अप्रैल को कमलपुर गांव के समीप पलाश के झुरमुट से बरामद किए गए गांधी चौक निवासी 30 वर्षीय राजू कैवर्त की लाश के मामले में सरायकेला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें मृतक की बड़ी भाभी सरिता कैवर्त सहित उसके तथाकथित प्रेमी कमलपुर गांव निवासी अमीर हुसैन उर्फ बिर सिंह एवं अमीर के जीजा पश्चिम बंगाल के ससुलडीह निवासी शेख शमशेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के संबंध में सरायकेला थाना के सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं एएसआई गौरव मिश्रा और एएसआई नीतीश कुमार के साथ संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सीनी ओपी पुलिस द्वारा बीते 22 अप्रैल की सुबह कमलपुर गांव के समीप पलाश की झुरमुट में छुपाया हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। बाद में अनुसंधान के क्रम में मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजू कैवर्त के रूप में हो पाई थी। इस संबंध में मृतक राजू के पिता बरजो कैवर्त द्वारा 21 अप्रैल को सीनी ओपी में सनहा दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे राजू के 20 अप्रैल की शाम से ही लापता होने की सूचना दी थी। इसके आधार पर सरायकेला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध सरायकेला थाना कांड संख्या 57/ 2021 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित टीम में सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, एएसआई गौरव मिश्रा एवं एएसआई नीतीश कुमार सहित पुलिस बल द्वारा पेशेवर तरीके से कांड का उद्भेदन करते हुए उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू, प्रयोग में लाए गए मोटरसाइकिल सहित कांड में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन एवं अन्य सामानों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
कुछ ऐसे हो पाया मामले का खुलासा:-
मछली का कारोबार करने वाले मृतक युवक राजू की शादी 24 अप्रैल को होने वाली थी। 22 अप्रैल से घर पर उसके हल्दी की रसम शुरू होने वाली थी। तभी उसकी लाश मिलने की खबर घर पहुंचते ही घर पर मातम पसर गया था। पुलिस ने पेशेवर तरीके से मामले की छानबीन शुरू की। जिसमें बताया गया कि मछली के कारोबार को लेकर 19 अप्रैल को मृतक राजू बड़बिल गया हुआ था। 20 अप्रैल को ट्रेन से वापस लौटने के बाद उसने फोन कर अपने आने की सूचना घरवालों के दी थी। जिसे मृतक राजू की बड़ी भाभी सरिता ने सुनकर अपने प्रेमी अमीर हुसैन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अमीर अपने जीजा शेख शमशेर के साथ सीनी स्टेशन से ही परिचित होने के कारण साथ हो लिया। इसके बाद वाइन शॉप से उन लोगों के द्वारा शराब खरीदी गई। पुलिस द्वारा इस मामले में वाइन शॉप के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर राजू को एक लंबे गोल्डन कलर बालों वाले व्यक्ति के साथ देखे जाने की सूचना दी गई। जिसके आधार पर छानबीन करते हुए अमीर एवं शेख शमशेर सहित बड़ी भाभी सरिता को गिरफ्तार किया जा सका। पुलिस के समक्ष सभी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटित घटना की जानकारी दी। जिसमें बड़ी भाभी सरिता द्वारा संपत्ति हड़पने की नियत से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या करने का खुलासा किया गया। बताया जा रहा है कि बड़ी भाभी सरिता के नाजायज प्रेम संबंध को लेकर मृतक राजू का 3 महीने पूर्व भाभी के साथ झगड़ा भी हुआ था।