Spread the love

घोड़ालांग गांव में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन संस्कारों पर हुई चर्चा . . .

 

सरायकेला SANJAY । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत घोड़ालांग गांव के सभी भक्त ग्रामीणों के सहयोग से गांव में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बीते 10 मई को पवित्र 108 कलशों के साथ श्री भगवते वासुदेवाय का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया था। इस अवसर पर ग्राम स्थित मंदिर प्रांगण में व्यासपीठ से प्रयागराज से पधारे कथावाचक संजय द्विवेदी एवं दीनदयाल मिश्र द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का पाठ वाचन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के छठवें दिवस पर व्यासपीठ से कथावाचक संजय द्विवेदी और दीनदयाल मिश्र द्वारा भक्तों को सनातनी संस्कारों की विस्तृत जानकारी दी गई। और विश्व कल्याण के लिए इसकी आवश्यकता की महिमा बताई गई। बताया गया कि मंगलवार को प्रार्थना के पश्चात पूजा पाठ एवं यज्ञ पूर्णाहुति के साथ दोपहर के 3:00 बजे से महाप्रसाद भोग का वितरण करते हुए आध्यात्मिक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर घोड़ालांग गांव के ग्राम प्रधान हीरालाल दास, विमल सरदार, अरविंद, मनोज, घासीराम, नकुल, सनत दास, भद्रनाथ सहित समस्त श्रद्धालु ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed