Spread the love

धर्म जागरण समिति द्वारा चलाया गया संस्कार विकास

अभियान….

सरायकेला Sanjay । बेगनाडीह में धर्म जागरण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक के द्वारा प्रीतम नायक को नेतरहाट विद्यालय के प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने पर उन्हें सभी ग्रामीणों के बीच भगवा वस्त्र पहनाकर उपहार एवं हनुमान चालीसा किताब भेंट स्वरूप दिया गया। एवं मेंगो एनजीओ के सह संस्थापक कपिल देव महतो के द्वारा कुछ किताबें उपहार स्वरूप भेंट दी गई। मौके पर देवाशीष नायक ने कहा कि काफी हर्ष का दिन है कि हम सभी के बीच हमारे गांव का एक लड़का इस प्रतियोगिता परीक्षा में पास होकर नेतरहाट विद्यालय में दाखिला लिया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विद्यालय और सबसे पहला विद्यालय अपना घर होता है। अपने बच्चों को माता पिता को गाइडलाइन देना चाहिए ताकि बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में आगे जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे को मोबाइल, कंप्यूटर से दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि बच्चा एकाग्र होकर पढ़ाई में मन लगा सके। साथ ही उन्होंने बाल विकास शिक्षा निकेतन के शिक्षकों को भी बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मंडल, रंजीत नायक, अभिषेक कारवां इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements

You missed