राॅची ब्यूरो – कहते है संकट के घड़ी में लोगों की हमदर्दी से ज़्यादा आत्मविश्वास 3ही जीवन की सफलता की पूंजी है जो गुमला जिला की बसिया प्रखंड की मानसी संत जेवियर की स्टूडेंट मानसी को कोविड हुई तो लोगो को मोटिवेट करने के लिए लिख किताब लिखी । गुमला द वन मंथ स्टोरी सुर्खियों में आई गुमला की बेटी मानसी कोरोना पॉजिटिव होने पर भी मानसी ने खुद को होम आइसोलेशन किया और इस दौरान लोगों को मोटीवेट के लिखी किताब लिखी ।
जितना मानव के लिए ऑक्सीजन बिना आत्मविश्वास के व्यक्ति सफलता की डगर पर कदम बढ़ा ही नहीं सकता आत्मविश्वास व ऊर्जा है जो सफलता की राह में आने वाली अड़चनों कठिनाइयों एवं परेशानियों से मुकाबला करने के लिए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है |
आज हम यह ऐसा प्रतिभावान बेटी की जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत दिखाते हुए ना सिर्फ करोना को मात दिया बल्कि करोना पॉजिटिव होने के दौरान होम आइस लोशन होकर समय का सदुपयोग करते हुए किताब भी लिखी गुमला जिला के बसिया प्रखंड मुख्यालय निवासी रंजीत चौधरी की पुत्री मानसी कुमारी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करोना को मात देने का नया तरीका अपनाते हुए खुद के आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं प्रतिभा को निखारने के मकसद से द वन मंथ स्टोरी नाम की किताब लिखी है |
मानसी कुमारी इस किताब को लिखकर सोशल मीडिया में डालते ही सुर्खियों में आ गई यह किताब अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं अन्य कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है इस किताब में उन्होंने इस शोशल काल के अनुभवों को साझा किया है मानसी रांची में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही है लेकिन रांची में कोविड-19 मामले को देखते हुए वह अपने घर बसिया आ गई 27 अप्रैल को उसका करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया इसके बाद उसने खुद को होम आइसलोट कर लिया इस दौरान मानसी ने कुछ नया करने की ठानी और करीब एक पन्द्रह दिनों में अपने आइसलोसन समय के प्रत्येक दिन के अनुभव को लिपिबद्ध कर लिया इस संबंध में मानसी बताती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए वही मानसी की माने तो यह प्रेरणा अपने दादा जी से मिली है । जब इस किताब को लिखने के बाद मानसी के पिता की माने तो उनकी बेटी की लगन को देखकर शोसल मिडिया में डालने के बाद उनके पिता को लोगो ने फोन के माध्यम से जानकारी देने लगे तो काफी उत्साहित हुए |वही प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र गुप्ता ने मानसी को काफी उत्साहित हुए और जिले के उपायुक्त से मिलकर मानसी के एवार्ड देने की बात कही |