Spread the love

खरसावां – खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग झारखंड सरकार रांची के तत्वाधान से सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां एवं दुगनी में संचालित फुटबाॅल-तीरदाजी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण, भोजन, बारहवीं तक शिक्षा एवं खेलकीट की व्यवस्था नि : शुल्क दिया जाता है। वर्तमान में दोनों केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की कमी है। जिसके कारण आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों का चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आगामी 9 अप्रैल को आवासीय प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में बालक वर्ग के तीरंदाजी एवं आगामी 10 अप्रेल कों बालिका वर्ग के तीरंदाजी ट्रायल शिविर का आयोजन किया जाएगा। तीरदाजी प्रशिक्षण के लिए ईच्छुक तीरदाजी खिलाड़ी सुबह 7 बजे आवासीय प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में रिपोट करने का निर्देश दिया गया है।

तीरदाजी प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों का उम्र 10 से 14 वर्ष होना चाहिए। वही उॅचाई पांच फिट चार ईच होना अनिवार्य है। जबकि आगामी 10 एवं 11 अप्रैल को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में फुटबॉल बालक वर्ग के चयन ट्रायल शिविर लगाया जाएगा।

फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कररने के लिए इच्छुक फुटबाॅल खिलाड़ी सुबह 7 बजे आवासीय प्रशिक्षण केंद्र अर्जुना स्टेडियम खरसावां में रिपोर्ट करे। फुटबाॅल शिविर में 12 से 15 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकते है। चयन ट्रायल शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उॅचाई 5 फुट 4 इंच अनिवार्य है।

चयन ट्रायल के ईच्छुक खिलाड़ी अपन आधार कार्ड, जन्मतिथि संबंधित प्रमाण एवं दो प्रति फोटोग्राफ लेकर पहुचे। उक्त जानकारी जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा दी गई है।

You missed