सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप पंचायत निवासी 73 वर्षीय महिला निरुपमा देवी गोम्हा पर्व की तैयारी को लेकर मकई भुंजने के क्रम में आग से झुलस गई। घटना के पश्चात महिला के इकलौते पुत्र गोपबंधु होता ने आनन-फानन में घटना की सूचना केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंहदेव को दी। जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि द्वारा त्वरित एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ खेलाराम हेंब्रम ने बताया कि महिला का शरीर 30ः तक झुलस चुका है। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौजूद सांसद प्रतिनिधि द्वारा स्थिति को देखते हुए बताया गया कि यदि उनकी स्थिति में सुधार नहीं होती है तो टीएमएच रेफर कराते हुए समुचित इलाज कराया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
Related posts:
