चाईबासा – दंपति पर जानलेवा हमले पर जेल भेजे जा रहे 2 आरोपी पुलिस कस्टडी से बुधवार को एक अपराधी फरार हो गया.इस मामले में एसपी चाईबासा ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामला छोटानागरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार यादव,सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हवलदार बुधन यादव,आरक्षी प्रमोद मांझी को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी रेंगो मांझी और माजुरा मांझी को पुलिस सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए लेकर जा रही थी.रास्ते में रेंगो मांझी ने उल्टी होने की बात कही.पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकी रेंगो मांझी हथकड़ी से हाथ निकालकर जंगल की ओर भाग गया.पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
