Spread the love

सरायकेला (चाण्डिल) – आज सोमवार को चांडिल थाना अन्तर्गत चांडिल गोलचक्कर के समीप तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहें ट्रक संख्या एपी 05 टी एफ 0279 ने एक बाइक संख्या डब्लू बी 56 एल 2694 को टक्कर मार दी । बाइक में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की स्थिति खुन वहने गंभीर बना हुआ है । सूचना मिलते ही भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी व शिक्षित बेरोजगार टेम्पो संघ के अध्यक्ष आकाश महतो तत्काल टेंपो संघ सम्मानित सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस का इंतिजार किये बिना घायलों को प्राथिमिक इलाज हेतु अपने टेम्पो से चांडिल समुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया । प्रशासन को सूचित कर युवा नेता आकाश महतो समुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचा तथा चांडिल थाना प्रशासन के सहयोग से घायलों को उच्च इलाज हेतु एमजीएम हॉस्पिटल भेजा । प्रशासन के सहयोग से घायलों के परिवार वालो को सूचित कर दिया गया है । ये सभी बाघमुंडी विधानसभा, सेरेंगडीह थाना अन्तर्गत सोसोसरमाली गांव के रहने वाले है । ये जमशेदपुर से अपने घर सोसोसरमाली लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई।

You missed