सरायकेला- खरसवाॅ ( संजय मिश्रा) वैश्विक महामारी कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में अपनी जान माल की परवाह ना करते हुए क्षेत्र में विद्युत सेवा बहाल रखने के लिए विद्युत विभाग की सराहना की गई है। सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में थोड़ी सी भी तेज हवा या बारिश आने के बाद विद्युत सेवा बाधित हो जा रही है। जो विभाग और विभाग के कर्मियों की दक्षता एवं कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा है कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के इस प्रकार लचर होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोरोना महामारी और बंदिशों के कारण अधिकांश आम लोग घरों में ही कैद हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित होने के कारण बहुत से लोग घरों में आइसोलेटेड हैं। ऐसी स्थिति में बिजली और पानी की नितांत आवश्यकता है। वहीं विद्यालय बंद होने के कारण अधिकतर बच्चे ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं। जिन्हें बिना बिजली के पढ़ाई में असुविधा हो रही है। इस प्रकार बिजली नहीं रहने के कारण लोग ना चाहते हुए भी घरों से बाहर निकलने को मजबूर हैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रतिदिन शाम के समय और दिन में भी अनियमित कटौती से लोगों को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आम जनों में भारी आक्रोश होने की बात उन्होंने कही है। उन्होंने मांग की है कि यदि किसी कारणवश विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो उसकी समुचित जानकारी जनप्रतिनिधियों या मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाए। ताकि जानकारी मिलने से लोग राहत महसूस कर सकें। इसे लेकर उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से करबद्ध प्रार्थना करते हुए निवेदन किया है कि वर्तमान परिस्थिति की नजाकत को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अपनी सेवाओं में गुणात्मक सुधार करने को लेकर आवश्यक समुचित कदम उठाएं। इसकी प्रतिलिपि उन्होंने आवश्यक कार्य के लिए उपायुक्त को भी समर्पित की है।
जागते हुए कटी लोगों की सोमवार की रात:- बीते रविवार की दोपहर क्षेत्र में हुई बारिश और तेज हवा के चलने के बाद विद्युत आपूर्ति तकरीबन 6 घंटों की गुल रही। इसी प्रकार सोमवार को भी दोपहर के बाद चलें तेज हवा और बूंदाबांदी बारिश के बाद क्षेत्र में करीब 10 घंटों के लिए बिजली गुल रही। जिसके कारण आम जनों की सोमवार की रात आंखों ही आंखों में जागते हुए बितानी पड़ी।
Advertisements
Advertisements