Spread the love

पोटका : दमुडीह पहाड़ भंगा पिकनिक स्पॉट में नहाने के दौरान दोस्तों के साथ फोटो लेने के क्रम में फरहान मुस्तकीम जो परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर का रहने वाला था स पानी में डूबने से मौत हो गई थी स 24 घंटे तक एनडीआरएफ एवं स्थानीय युवकों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया इसके बाद पोटका पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया.

Advertisements

फरहान मुस्ताकिम और चार दोस्त नहाने के दौरान फोटो खिंचवाने के लिए डीएसएलआर कैमरा लेकर शंकरदा पंचायत के पहाड़ भंगा आए हुए थे इस बीच पहाड़ भांगा स्थित पहाड़ी नदी मैं सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नहा रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे कि इस बीच अचानक नदी मैं पानी का रफ्तार बहुत तेज हो गया और सभी दोस्तों का हाथ एक दूसरे से छूट जाने के कारण तीन दोस्त डूबने लगे इस दौरान बगल में नहा रहे स्थानीय युवकों द्वारा दो युवकों को बचाया गया वही फरान मुस्ताकीम बह कर काफी दूर चला गया जिसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया देर शाम तक स्थानीय युवक एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी लाश बरामद नहीं हो पाया जिसके बाद रविवार सुबह 6.00 बजे से ही एनडीआरएफ एवं स्थानीय युवकों द्वारा खोजबीन की जा रही थी वहीं दोपहर के 12.00 बजे स्थानीय युवकों एवं एनडीआरएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुस्तकीम का शव बहता हुआ नदी के एक झाड़ी में फंसा हुआ मिला जिसे बाहर निकाल कर लाया गया वहीं पोटका पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है वही फरान मुस्ताकीम के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements

You missed