
स्वास्थ्य विभाग ने किया कोविड टेस्ट:-
बढ़ते भीड़ को देखते हुए सप्ताहिक हाट परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार और डॉ अमित कुमार की उपस्थिति में सरायकेला थाना के सहयोग से कोविड जांच अभियान चलाया गया। जिसमें साप्ताहिक हाट पहुंचे लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया।

ग्रामीण नहीं करते नियमों का पालन
सप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपज लेकर विक्रय करने आते हैं, जो नियमों का पालन नहीं करते हैं। दुकानदार दुकानें सटकर लगाते हैं। अधिकांश दुकानदारों द्वारा शारीरिक का पालन नहीं किया जाता।
नगर के बाजार में भी पालन नहीं
प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सभी दुकानदारों को गोल घेरे लगाकर ग्राहकों को सामान देने के लिए नियम बनाने की बात कही थी, किंतु कई दुकानों पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हाट बाजार में लगने वाली परचून दुकान व ग्रामीण क्षेत्र से आई सब्जी की दुकानों पर ग्राहक किस तरह सामान लेंगे एवं किस तरह नियम का पालन करेंगे, यह फिलहाल तय नहीं है।
