Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

साहिबगंज विकास भवन स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई।जिसमे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के तहत जिला में 3 चरण में जिला परिषद सदस्य के पद , पंचायत समिति सदस्य के पद ,मुखिया के पद, ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु निर्वाचन होना है।प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई। उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों के सभी सवालों के जवाब भी दिए गए।
प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी द्वारा मास्टर ट्रेनरों को मतपेटी की पूर्ण कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, संबंधित कागजात संधारण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस क्रम में मास्टर ट्रेनरों के सवालों का जवाब देते हुए वरीय पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का सही-सही अनुपालन करने की बात कही। प्रशिक्षण में नामांकन से लेकर सभी प्रपत्र के बारे में मास्टर ट्रेनरों को ठीक से समझाया गया। मतपेटिका के संबंध में भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisements

You missed