Spread the love

पाकुड़ सुमित कुमार

लोक आस्था का महापर्व छट सोमवार को पाकुड़ जिला क्षेत्र में कद्दू भात के साथ शुरू हुई। चार दिनों तक चलने वाली यह महापर्व नहाए खाए के साथ प्ररंभ हुआ। पर्व को लेकर छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखने को मिल रही हैं। लोग छठ महापर्व की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।वहीं दूसरी ओर बाजार भाव चढ़ा दिख रहा है। लोग फल- फूल ,सूप खरीदते हुए देखे गए ।