उपायुक्त किया दवा की दुकानों का निरीक्षण, कहा – हर दुकान पर जरूर रखें कोरोना मेडिकल किट।
सरायकेला ब्यूरो : बढते संक्रमण के बीच दवा दुकानदारों की मनमानी पर लगाम लगाने को लेकर सरायकेला-खरसवाॅ के उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने बुधवार को संयुक्त रूप से आदित्यपुर के कई मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने मेडिकल दुकान संचालक से बात भी की। उन्होंने कहा कोरोना सम्बन्धी दवाएं एवं इलाज में उपयोग कि जाने वाली सामग्रियां जैसे- हैंड सेनेटाइजर, हैंडगलब्स, ऑक्सीमीटर इत्यादि कि सूची निर्धारित दर के साथ दुकान के बाहर सूचीबद्ध कर दर सहीत प्रदर्शित करें। जिससे लोगो को दवा के साथ निर्धारित दर की भी जानकारी हो सकें। मेडिकल स्टोर संचालकों को कोविड किट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने कहा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानों पर शारीरिक दुरी एवं कोरोना सम्बंधित दवाओं एवं समग्रीयो में कालाबजारी ना हो इस उदेश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी भी हाल में दवा की कालाबाजारी नही होने दी जाएगी। निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने दवा दुकादारों से अपील करते हुए कहा कोविड काल में लोगो कि सहयोग करें, कोरोना सम्बंधित दवा समग्रीयो पर निर्धारित मूल्य ही ले। दुकान के बाहर कूड़ा दान कि समुचित व्यवस्था करें। दुकान पर आ रहे लोगो से फेस मास्क का उपयोग करने एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने कि अपील करें। निरिक्षण क्रम में अंचल अधिकारी गम्हरिया, अंचल अधिकारी राजनगर, थाना प्रभारी आदियपुर एवं अन्य उपस्थित रहे।