Spread the love

सरायकेला-खरसावां (विकास कुमार) सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बन रहे सीवरेज- ड्रेनेज ट्रीटमेंट प्लांट 2 के निर्माण में बाधाएं दूर हो गई है. सोमवार से प्लांट का निर्माण कार्य भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई. हालांकि मुस्लिम बस्ती के कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन प्रशासनिक किलेबंदी को देख विरोध न कर सकीं. हालांकि किसी भी संभावित विरोध को देखते हुए स्वयं एसडीओ रामकृष्ण कुमार मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के अपर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार सीआई एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौजूद रहे. वहीं एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि यह योजना काफी दिनों से लंबित थी. कुछ स्थानीय समस्याएं थी, जिनका निस्तारण कर लिया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू हो गया है. गौरतलब है कि लंबे समय से यहां प्रस्तावित ट्रीटमेंट प्लांट स्थानीय बस्ती वासियों के विरोध के कारण लंबित पड़ा हुआ था. बस्ती वासियों के अनुसार यह जमीन कब्रिस्तान के रूप में वर्षों से प्रयोग में लाई जा रही है. हालांकि अब सारी समस्याओं का निस्तारण होने के बाद ट्रीटमेंट प्लांट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

Advertisements

You missed