बहरागोड़ा के लोकनायक जयप्रकाश भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा और महिला कल्याण समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 205 यूनिट रक्त हुआ संग्रह, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने भी किया रक्तदान
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा के लोकनायक जयप्रकाश भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा और महिला कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 205 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई. खास बात यह रही कि लगभग दो दर्जन रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वालों में महिलाओं और युवाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली. इस कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षड़ंगी और पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी द्वारा लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इसके बाद कुणाल षड़ंगी ने भी रक्तदान कर इस कार्य में अपना योगदान दिया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा की रक्तदान महादान है. इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. पूर्व विधायक ने इस तरह के आयोजन को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया. रक्तदान से कोई बीमारी नहीं होती है. ग्रामीण इलाकों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे इन भ्रांतियों को दूर करें और अधिक से अधिक युवा आगे आकर रक्तदान करें.
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिब डॉ बिनी षड़ंगी, चंडीचरण साव, सुदीप पटनायक, तपन ओझा, सागीर हुसैन, संजय शुक्ला, अर्जुन पूर्ती, आकाश कर, शांतनु नायक, सत्यकिंकर पाल, पंचानन मुंडा, बिजली आलम, सीमांत होता, हुकुम महतो, मदन घटवारी, रंजीत बाला, दीपक बारिक, अभिजीत दास समेत सैकडों लोग मौजूद थे.
