BySudesh Kumar

Sep 8, 2022
Spread the love

फिर की गई खानापूर्ति आदित्यपुर थाना के ठीक पीछे झोपड़ी में कई माह से चल रही थी अवैध लॉटरी का कारोबार ……

Advertisements
Advertisements

 

आदित्यपुर (सुदेश कुमार) आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के धंधे पर लगाम लगाने को लेकर कई हथकंडों का प्रयोग करता है ।फिर भी अवैध कारोबार थाना के समीप करता है तो हिम्मत कहां से आती है । आप समझा सकते है । पैसे की आवश्यकता आम लोगों को कम और अधिकारियों को ज्यादा है । ऐसे में थाना के आगे या पीछे कोई माने नही रहता है ।
मेरी जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना प्रभारी ने 2 सप्ताह पूर्व सभी मटका और अवैध लॉटरी को बंद करने का अपील किया था । और छापामरी आज मार कर लॉटरी और कई समान का जप्त किया है । आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि थाना के ठीक पिछे स्थित झोपड़ी में अवैध रूप से लॉटरी संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापा मारते हुए झोपड़ी में रखे हुए लॉटरी के सारे सामानों को जब्त किया गया। थानाप्रभारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में मटका जुआ अवैध शराब के संचालक या तो अपना धंधा बंद कर दे या जेल जाने के लिए तैयार रहे। अब देखना है की यह तेवर सिर्फ सेटेलमेंट तक है या आदित्यपुर से अपराध और अवैध कारोबार बंद होगी या अखवार में नाम होगा…….

Advertisements

You missed