Spread the love

6 नकापोश डकैतों ने पिस्तल के नोेंख पर बोकारो इंडियन बैंक से

करीब 40 लाख रुपए लूट कर फरार, बैंक कर्मचारियों को बंधक बना

कर घंटना को दिया अंजाम, पुलिस मामले की जांच में जुटी …….

बोकारो: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास नकापोश डकैतों ने इंडियन बैंक से 40 लाख की डकैती कर फरार हो गया. 6 बाइक सवार नकापोश अपराधीयों ने पिस्टल और हाथ में बम लहराते हुए अपराधी बैंक में घुसे और सबसे पहले गार्ड के सिर पर वार कर घायल कर दिया. फिर बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया. महिला कैशियर के साथ भी मारपीट की. कैशियर से चाबी लेकर लॉकर खोला और सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर आईटीआई मोड़ की ओर फरार हो गए.

इस घटना से बोकारो में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही चास थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बैंक से एक बम भी बरामद हुआ है. घटना के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ,मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी पहुंचे. बैंक कर्मियों से पूछताछ और सीसीटीवी की पड़ताल की जा रही है.गार्ड ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया. घायल गार्ड को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए की डकैती हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल चुकी है. अपराधियों की पकड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क पहने हुए थे जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था. एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है जिस वक्त अपराधी बैंक में घुसे, उस वक्त बैंक में तीन-चार की संख्या आम ग्राहक भी थे.

Advertisements

You missed