काशी साहू महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर छात्र संघ एवं
अभाविप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
सरायकेला। सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। काशीराम महाविद्यालय सरायकेला में एमएससी की पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज की वास्तविक समस्या से अवगत होकर हस्ताक्षर करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई। बताया गया कि पूरे जिले में एमएससी की पढ़ाई की व्यवस्था किसी भी कॉलेज में नहीं है। जिसके चलते हर साल गरीब विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कुछ गरीब मेधावी विद्यार्थी चाह कर भी विज्ञान विषय नहीं रखते हैं। क्योंकि खराब आर्थिक स्थिति के कारण वैसे छात्र बाहर जाकर अपनी पढ़ाई निरंतर नहीं कर पाएंगे। जिससे हर साल बीएससी में उत्तीर्ण अधिकतर छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसे लेकर बीते 4 वर्षों से महाविद्यालय छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रयास किया जा रहा है। और विश्वविद्यालय के कार्यालय से लेकर नेता मंत्रियों के दरवाजे भी खटखटाने के बाद सिर्फ को राजभाषा नहीं मिलता रहा है। आज तक एमएससी की पढ़ाई काशी साहू कॉलेज में शुरू नहीं हो पाई है। विभाग संयोजक संगठन वकील बारीक, जिला संयोजक लक्ष्मण महतो, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महतो, पूर्व जिला प्रमुख आलोक दास, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष रोशन महतो, सिंघराय टूडू, अभिषेक आचार्य, भास्कर महतो, शंकर महतो, विजय दास, विश्कांत प्रधान, अजय ज्योतिषी, प्रभाकर महतो, मुकेश महतो, मनोज महतो, आकाश महतो, रविंद्र महतो, विशाल पड़िहारी, धीरज महतो, रंजन आचार्य, विकास महतो, परवीन महतो, सुभाष, सूरज, रोहन, नारायण, सुजीत, पंकज, अविनाश एवं विकास सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रण लिया गया कि अपने हक की लड़ाई के लिए जरूरत पड़े तो भूख हड़ताल भी करेंगे। लेकिन अपना अधिकार लेकर रहेंगे।