Spread the love

362 लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया।

सरायकेला: सरायकेला के पठानमारा पंचायत भवन में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से संबंधित 362 लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया। इस शिविर में पठानमारा पंचायत से कुल 850 लाभुक विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए अआवेदन जमा किए। पूरी कार्यक्रम मुखिया संजय सरदार के देखरेख में हुई।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा,प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबंधित 362 लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जबकि बाकी बचे आवेदनों को एक 2 दिनों के अंदर कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करते हुए लाभार्थियों को लाभ देने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के दौरान जानो गोडसोरा को फूलो झानो आशीर्वाद योजना से लाभान्वित किया गया और 10,000 का चेक दिया गया। मां मनसा महिला समूह को दो लाख का सेकंड क्रेडिट लिंकेज का चेक दिया गया। अनेक दिव्यांग लाभुकों को ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में बच्चों का अन्नप्राशन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा 15वें वित्त आयोग से निर्मित पेवर्स ब्लॉक सड़क का उद्घाटन किया गया। तेजस्विनी परियोजना के बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही तेजस्विनी परियोजना द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार लोगों के बीच किया गया। पंचायत के मुखिया संजय सरदार द्वारा लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि वे सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लें, इसमें किसी प्रकार की संकोच नहीं करें। खुलकर अपनी समस्याएं बताएं। मुखिया ने पंचायत वासियों को कहा कि इस शिविर के बाद भी पंचायतवासी उनसे संपर्क सर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। मौके पर बीएओ आशीर्वाद महतो,सीडीपीओ मधुलता सिंहा व पंचायती राज पदाधिकारी विमोला तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे।
Advertisements

You missed