ग्रामीणों ने सबस्टेशन पर धरना दिया, आधे घण्टे विजली बन्द करायी
मुरी (संदीप पाठक) :- सिल्ली प्रखण्ड के बड़की टांड़ के पुरबटोला के ग्रामीणों ने शनिवार को सिल्ली विद्युत सब स्टेशन पर धरना दिया। उन्होंने सबस्टेशन को दिन के साढ़े ग्यारह बजे से 12 बजे तक बन्द करा दिया। आधे घंटे तक पूरे इलाके की बिजली गुल रही। उनका आरोप था कि विभाग के लापरवाही के कारण बड़की टांड़ गाव में पिछले तीन महीने से विजली नहीं है लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। इसलिये जबतक उनकी गाव की बिजली चालू नही होती धरना जारी रहेगा। घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली पुलिस सबस्टेशन पहुंची लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। विधायक सुदेश कुमार महतो ने उनसे मोबाइल पर बात की एवं गाव में विजली जल्दी बहाल करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना बन्द कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक उनके गांव का एक 16 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन महीने पहले ही जल गया था विभग को सूचना दिये जाने के बाद भी आज तक इसे ठीक नहीं किया गया है। वहीं विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि गाव में एक पहले से उच्च क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है जल्दी ही इसे लगा दिया जाएगा।
