एनआईटी जमशेदपुर के 11 वें दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र पाकर
खिले छात्रों के चेहरे, अर्जुन मुंडा ने कहा…..
सरायकेला। जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सिविल इंजीनियरिंग के टॉपर छात्र बिट्टू कुमार और पोस्ट ग्रेजुएट की टॉपर छात्रा वाई. वाहिनी को गोल्ड मेडल सहित सभी 16 ब्रांचों के टॉपरों को सिल्वर मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर आमंत्रित किए गए लगभग 400 छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि बीटेक के 587, एमटेक के 145, एमसीए के 84 एवं पीएचडी के 16 सहित कुल 904 छात्रों को सर्टिफिकेट मिला। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने की अपील की। कहा कि ना केवल अपने लिए बल्कि प्रधानमंत्री के सपनों के भारत निर्माण में सभी अपना योगदान दें। मौके पर संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला, डीन एकेडमिक प्रो अमरेश कुमार एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ प्रसाद प्रसाद द्वारा बताया गया कि बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष काफी हैंडसम सैलेरी पर संस्थान के 85% छात्रों का देश एवं विदेश के अलग-अलग संस्थानों में केंपस सेलेक्शन हुआ है। और प्लेसमेंट हो चुका है। जो संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है।