Spread the love

डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से सिया खरसावां शहीद पार्क और हेलीपैड का निरीक्षण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा।

सरायकेला। खरसावां मे 1 जनवरी 2022 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा सहित कई मंत्री व विधायक शहीदों के मंजार पर शीश झुकाने आनें की संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पुनः सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध कुमार ने खरसावां शहीद पार्क तैयारी का निरीक्षण कर कई दिशा निदेश दिया। इसके अलावे खरसावां पथ निरीक्षण भवन, बेहरासाई स्थित हेलीपैड मैदान सहित खरसावां के अर्जुन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके अलावे शहीद स्मारक समिति खरसावां के लोगों से भी मुलाकात कर शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी पर जानकारी ली। मौके पर श्री राजकमल ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारी जारी है। इसकी समीक्षा की गई। शहीद दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चैबंध रहेगी। सुरक्षा दुष्टिकोण से विभिन्न्ा स्थानों पर मजिस्टेट व पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। किसी को कोई तकलीफ न हो। समाज के लोगों का काफी सहयोग दिया है। वे आश्वस्त किया कि शहीद दिवस पर विधि-व्यवस्था बनाये रखेगे। साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करेगे। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ खरसावां बीडीओं गौतम कुमार, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, आमदा ओपी प्रभारी मो0 नौशाद, प्रमुख नांगी जामुदा, उप प्रमुख अमित कैशरी, मुखिया मंजू बोदरा, दामोदर हांसदा, भवेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

जगह जगह तैनात किया जायेगे जवान-एसपी

जिला आरक्षी अधीक्षक प्रकाश आन्नद ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है। ऐसे सुरक्षा-व्यवस्था बना रहे इसकी तैयारी की जा रही है। हेलीपैड मैदान से लेकर खरसावां समाधि स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चैबंध रहेगी। मुख्यमंत्री आए या नही आए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रहेगी। जगह जगह जवानों को तैनात किया जायेगा। श्रद्वालुओं को पूजा-अर्चना में किसी तरह का परेशानी नही हों। इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। इसकों लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया है।

डीसी ने किया खरसावां फुटबाॅल अकादमी का निरीक्षण

सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला आरक्षी अधीक्षक प्रकाश आन्नद, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में संचालित खरसावां फुटबाॅल आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान फुटबाॅल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा फुटबाॅल खिलाडियों से मुलाकात कर उसकी हौसला अफजाई की। इस दौरान युवा फुटबाॅल खिलाडियों के रहने के लिए अलग से छात्रावास बनानें का आश्वासन दिया। वही राजकीय प्लास टू उच्च विधालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नवनिर्मित स्कूल भवन का हैड ओवर ले। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार, डीएसए सचिव मो0 दिलदार आदि उपस्थित थे।
Advertisements

You missed