श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में हुआ गणित प्रतियोगिता……..
सरायकेला। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर विभाग प्रमुख पंकज कुमार मिश्र की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के शिक्षक निरंजन महतो द्वारा रामानुजन का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि महान गणितज्ञ रामानुजन ने अनंत को अपने सूत्रों के माध्यम से परिभाषित किया। पंकज कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के अंदर छुपी हुई प्रतिभा है। उसे निखार कर रामानुजन जैसे महानता को प्राप्त किया जा सकता है। मौके पर आयोजित गणित प्रतियोगिता में कक्षा दशम के सिद्धेश बोसा प्रथम, नीतीश महतो द्वितीय एवं साक्षी भारती तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नवम में सक्षम पडिहारी प्रथम, निशा महतो द्वितीय एवं सुमित महतो तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा अष्टम में धीरज कुमार प्रथम, आकाश सरदार द्वितीय एवं सुजल दे तृतीय स्थान पर रहे। समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया। मौके पर विद्यालय के आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।