चार दिवसीय एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैंप का हुआ समापन……
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में जिले के सभी प्रखंडों के लिए आयोजित किए गए एमडीएम सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन कैम का आज समापन किया गया। कैंप के अंतिम दिन विभिन्न प्रखंडों से आए 51 विद्यालयों के टैब को अपडेट किया गया। अंतिम दिन अपडेट किए गए टैब में से सरायकेला के सात, खरसावां के दो, राजनगर के एक, गम्हरिया के सात नीमडीह के अट्ठारह, इचागढ़ के 8 एवं कुकड़ू के 8 विद्यालयों के टैब शामिल हैं। चार दिवसीय कैंप में जिले के 132 विद्यालयों के टैब में एमडीएम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया गया। बताते चलें की शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए टेबलेट के एमडीएम सॉफ्टवेयर का लाइसेंस समाप्त हो गया था जिसको पुनः 1 वर्ष के लिए रिन्यूअल कराया जा रहा है। सॉफ्टवेयर रिन्यूअल की जिम्मेवारी जैप आईटी के तहत डायमंड इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। कैंप के समापन के मौके पर दिलीप कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, राजाराम महतो सहित सभी सर्विस इंजीनियर उपस्थित रहे।