सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में हुआ सूर्य नमस्कार….
सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही ऑनलाइन रुप से विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी सूर्य नमस्कार योगाभ्यास में शामिल रहे। सूर्य नमस्कार का योगाभ्यास विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार पति द्वारा कराया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वास्थ्य वर्धक एवं फुर्तीला बना रहता है। शिक्षक प्रतिनिधि तुषार कांत पति ने कहा कि सूर्य नमस्कार दैनंदिनी कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। हर दिन विधिवत रूप से सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ, निरोगी एवं फुर्तीला बना रहता है। इससे शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।