सोनाहातू में हथियों का उत्पात. कई घरों
को तोड़ा किसानों की गाढ़ी कमाई पर
पानी फेरा …..
बुण्डू:- सोनाहातू थाना क्षेत्र उलिडीह गांव में रात को जगली हाथी ने जम उत्पाद मचाया जिसमें कोई घरों को भी तोड़ा और 2 एकड़ पर लगे फसलों को नष्ट किया ।
इस क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों का आवागमन रहा है । शाम ढलते ही हाथी गांव की ओर कुच कर जाता हैं जिसमें लोग काफी भयभीत है वन विभाग की लापरवाही के चलते हाथियों ने कई स्थानीय लोगों की जान तक ले ली है । प्रतिवर्ष सैकड़ों किसानों की कई एकड़ फसल भी नष्ट करते है । वन विभाग से ससमय मुआवजा भी नही मिलता । जिससे ग्रामीण किसान वन विभाग पर आक्रोशित है ।
