Spread the love

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता) साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के पुण्य तिथि में गरीब व असहाय लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। प्रखंड अध्यक्ष परवेज़ आलम के नेतृत्व में पतना चौक मे आम जन को मास्क वितरण किया गया। साथ ही लोगो के बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान काँग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण व पूष्प अपिर्त कर 30 वाँ जंयती मनाई गई।इस
मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष कालू सेख , उपाध्यक्ष कैयुम शेख , तौसीफ शेख, रेजाउल शेख, सूरज शेख, अमीन शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

You missed

सरायकेला : गजराजों का झुंड पेट के आग बुझाने पहुंचे रेलवे ट्रैक के पास