आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल सुगमता बैंक मित्र तैयार करने
को लेकर लगा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…..
सरायकेला। नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां के सौजन्य से विजय ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल सुगमता बैंक मित्र तैयार करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र गम्हरिया प्रखंड की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मोनिका महतो द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में स्वयंसेवी संस्था संत कबीर सेवा संस्थान की ओर से आम का पौधा लगाकर किया गया। मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मोनिका महतो द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को फलदार पौधों का उपहार स्वरूप भेंट देकर सम्मान एवं स्वागत किया गया।
मौके पर प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका मोनिका महतो सहित इंद्रपाल, अभिजीत शुक्ला, अमित कुमार, रोहित कुमार, सुमित सिंह तथा संदीप द्वारा आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल सुगमता बैंक मित्र के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर परशुराम, आलोका, रेणुका, कोनिका, सरस्वती, प्रशांत, प्रकाश एवं अजीत सहित लगभग 80 की संख्या में युवा एवं युवती प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहे।