Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में
सिदो कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ के प्रारंभिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने विभिन्न सहकारी संघ के संस्थापक सदस्यों से कहा कि इस बैठक का उद्देश्य लैम्प्स पैक्स के अलावे अन्य सहकारी समिति को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक एवं समिति स्तर से क्या किया जा सकता है। इसके अलावा पैक्स में लोगों की सहभागिता बढ़ाने तथा लोग सहकारी समिति बनाकर कार्य करें एवं इसके लिए समितियों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि बुनकर समिति हो या सब्जी उगाने वाले,तसर उत्पादक किसान या लघु उद्योग स्थापित करने की इच्छुक लोग भी समिति के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विभागीय संकल्प के अनुसार सिद्धू कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड एवं सिद्धू कानू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड का गठन किया गया है। इसका दायित्व है कि कृषि एवं अनुषंगी गतिविधियों तथा वनोपज के व्यापार से ठेकेदारी प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करना। अनुसूचित जनजाति एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा उत्पादित एवं संग्रहित उत्पादों का उचित पारिश्रमिक दिलाना,कृषि एवं वनोपज जैसे धान गेहूं सब्जी,फल, लाह, इमली, कोदो, कुटकी,सरगुजा, चिरौंजी, नट, चिरोता, आंवला, महुआ, करंज, हरे, बहेरा, रेशम,तसर आदि का उत्पादन संकलन, प्रसंस्करण,अनुसंधान तथा विकास की विभिन्न गतिविधियों को सहकारी आधार पर संगठित किया जा सके। क्रय -विक्रय की विवरण की ऐसी व्यवस्था की जा सके कि सदस्यों को सर्वोत्तम लाभ मिल सके।
इसी संबंध में संस्थापक सदस्यों को जानकारी एवं विवरण उपलब्ध कराई गई। बैठक में निबंधित उप विधियों के अंगीकरण पर चर्चा,सहकारी विशेषज्ञों का बोर्ड में मनोनय पर चर्चा तथा समिति के खाता संचालन पर विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारी समिति के संस्थापक सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed