देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई……
सरायकेला। नगर पंचायत कार्यालय द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नगर के बस स्टैंड स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं सभी वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी दुखु राम साहू शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के अध्यक्षा द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तिगत कार्यों को बताया गया। तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
