साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
Advertisements
Advertisements
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अन्तर्गत हाईस्कूल बड़हरवा में छात्र-छात्राओं के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान महिलाओं को मिलने वाली सुविधा, महिलाओं के लिए बने कानून सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़हरवा प्रदीप उरांव ने कहा कि देश व समाज को गौरव ओर आत्मसम्मान देने में महिलाएं भी अब आगे बढ रही है।पुरूष के साथ कदम से कदम मिला कर महिला चल रही है ओर अपने मोकामा को प्राप्त कर रही हैं।देश की आधी आबादी इस लक्ष्य की महती घटक है। इस मौके पर बड़हरवा प्रक्षेत्र पुलिस इस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बड़हरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, रांगा थाना स अ नी भारती कुजूर सहित विधालय के शिक्षक ओर छात्र-छात्राएं मौजूद थी।