महिला सशक्तिकरण में मानवाधिकार की अहम भूमिका,
महिलाओं को आर्थिक, मानसिक, और शाररिक मजबूती की
अवश्यकता है…. – दिनेश किनू
चाईबासा : झारखंड मानवाधिकार संघ चाईबासा इकाई द्वारा स्टूडेंट एकैडमी कोचिंग संस्थान चाईबासा के द्वारा महिला अधिकारों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड मानव अधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश किनु और कार्यक्रम के संचालक रोहित साव उपस्थित थे । वही कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत् प्रारंभ किया गया ।
संघ के प्रदेश अघ्यक्ष दिनेश किनु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को मानवाधिकार में निहित अधिकारों के प्रति जागरूक किया और बताय कि भारतीय संविधान में महिला सुरक्षा और अधिकार निहित है । जगरूकता के अभाव में वर्तमान समस्य में भी महिला शोषित हो रहे है । सरकार महिला सशक्तिकरण के दिशा में हर क्षेत्र में खुल कर सामने आने के लिए जागरूक कर रही है । वही दिनेश किनू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुनः कहा कि वास्तविक सशक्तिकरण तभी होगा जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी और तब आत्मविश्वास बढ़ेगा । संघ के चाईबासा ईकाई की सदस्य गंगा कारवा ने कही की महिला दिवस की सार्थक तब होगी जब महिलाए आर्थिक,मानसिक, और शाररिक रूप से मजबूत नही होती ।
संघ के वरिष्ठ अधिकारी सन्तोष सिन्हा ने कहा कि आधी आबादी महिलाओं का होने के बावजूद भी आरक्षण क्यों नहीं है। यह सोचनीय विषय है ।संस्थान के शिक्षक व चक्रधरपुर इकाई के सदस्य निधि महतो ने कहा कि अपनी शक्ति को स्वयं समझकर जागृति आने से महिला घरेलू अत्याचारों से निजात पा सकती है ।इस मौके पर आशुतोष बेहरा, रोहित कुमार साव एवं लगभग सैकड़ो के संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।