Spread the love

बारहागोड़ा –  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपायुक्त  से ओला बारिश से नुकसान हुए गरमा धान के फसल का मुआवजा किसानों को शीघ्र दिलवाने का आग्रह किया है । पिछले महीने ओला बारिश से पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्थानों पर गरमा धान का फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गया था । बहरागोड़ा प्रखंड में ही सैकड़ों एकड़ गरमा धान का फसल बर्बाद हुआ । बहरागोड़ा प्रखंड के 945 किसानों ने अपने गरमा धान फसल के नुकसान का मुआवजा देने हेतु अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि  अब धान के बुआई का समय चल रहा है । इस समय किसानों को मुआवजा राशि मिलने पर उन्हें बीज तथा खाद खरीदने में सहुलियत होगी । ओला बारिश से नुकसान हुए फसल के मुआवजा हेतु डाॅ गोस्वामी लगातार प्रयत्नशील रहे ।
डाॅ गोस्वामी ने सरकार से किसानों के 50 हजार रुपये तक के केसीसी ॠण के शीघ्र  माफी करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 55912 किसानों ने केसीसी ॠण माफी का आवेदन दिया है । डाॅ गोस्वामी ने सभी लैम्पसों में पर्याप्त मात्रा में धान के उत्तम किस्म के बीज तथा खाद किसानों हेतु उपलब्ध करवाने का सरकार से आग्रह किया ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed