Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत छोटा दामिन भट्टा,बेलभद्री पहाड़पुर भुताहा एवं जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत जोंकमारी में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त चालक एवं मजदूरों को गिरफ्तार किया गया।वहीं टीम के द्वारा ट्रैक्टर एवं पोकलेन को भी जब्त किया गया ज़ब्त।
जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन की औचक छापेमारी जिला टास्क फोर्स खनन के संयुक्त तत्वाधान से जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मंडरो,थाना प्रभारी मिर्जाचौकी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ की गई।
छापेमारी के क्रम में मौजा बेल बद्री छोटा दामिनभट्टा में अवैध खनन होते हुए पकड़ा गया ।अवैध खनन करते एवं कार्यरत मजदूर जांच दल को देखते ही भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर जांच करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। इसके साथ स्थल पर एक पोकलेन सह रॉक ब्रेकर एवं 01 -01 पत्थर लोड हाईवा भी पाया गया। इन लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया ।इससे यह समझा गया कि अवैध पत्थर उत्खनन का व्यापार करते परिवहन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मौजा दामिन भट्टा से मोहम्मद दिलावर हुसैन हाईवा चालक जहांगीर अंसारी मौजा बेल बद्री से मंटू साव तथा पोकलेन चालक अमित कुमार गुप्ता एवं मोहम्मद यासीम को पकड़ा गया है। इस कृत से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी हो रहा है। कोई भी व्यक्ति बिना पट्टाया अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकता है ।ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय 1957 की धारा 1(A) का स्पष्ट उल्लंघन है। अधिनियम के तहत धारा 21(A) एवं 21(6) के अंतर्गत दंड प्रावधान है।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत इन पर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जिला खनन पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जिरवा बड़ी ओपी थाना अंतर्गत मौजा जोंकमारी एवं इसके आस पास अन्य क्षेत्रों में भी जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों एवं अधोहस्ताक्षरी अंचल अधिकारी मंडरो, थाना प्रभारी जिरवाबारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ जांच की गई ।जांच के क्रम में मौजा जोकमारी एवं उसके आसपास बड़े पैमाने पर पत्थर का खनन खनिकर्म एवं प्रेषण कार्य किया जा रहा था।उक्त स्थान पर खनन कार्य परिवहन में युक्त एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। उक्त स्थल पर खनन पट्टा धारित नहीं था। जिसमें संलिप्त व्यक्ति कार्यरत देखा गया। पूछताछ करने पर कार्यरत व्यक्ति द्वारा अवैध करता नाम एवं पता बताया गया। जिसमें पांच व्यक्ति सम्लिप्त थे। इन पर भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Advertisements

You missed