ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस
अधीक्षक ने टाउन हॉल का किया निरिक्षण……
सरायकेला। टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर मद से रविवार को सरायकेला स्थित टाउन हॉल में 180 एएनएम एवं सहिया दीदियो के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री आदिवासी कल्याण -सह- परिवहन विभाग चम्पाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं सांसद उपस्थित होंगे।
बताते चले की रविवार के कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ टाउन हॉल में होने वाले कार्यक्रम हेतु किये जा रहें तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने वाहनों के रख रखाव, लाभुकों की उपस्थिति एवं अन्य तैयारीयों को लेकर कई आवशयक दिशा निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य करने वाली एएनएम एवं सहिया दीदियो को ई-स्कूटर प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि स्कूटर मिलने से सहिया दीदियो को ग्रामीण क्षेत्रो में सेवाए प्रदान करने में जो समस्याओ का सामना करना पड़ता था, वह दूर होगा। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाए सुदृढ़ होंगी। इस कार्य हेतु उपायुक्त ने टाटा स्टील फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीगण एवं पूरी टीम को धन्यवाद कहा।