चाईबासा – नक्सलीयों के द्वारा सीआरपी एफ और जिला पुलिस बल को उडाने की साजिश को नाकामयाब करने में चाईबासा पुलिस कामियाब रहा । पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से देवावीर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर पुलिस के गस्ती टीम को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पक्की सड़क के किनारे दो दो किलो का केन आईईडी बम बिछाया गया था। चाईबासा पुलिस सीआरपीएफ 60 बटालिन के साथ क्षेत्र में सर्च अॉपरेशन चला कर बम को बरामद कर बीडीडीएस की टीम के सहयोग से उसी स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया। इस सबंध में चाईबासा पुलिस ने बताया कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा ग्राम कुईड़ा से देवावीर मुख्य पक्की सड़क पर आईईडी बम लगाया गया है । सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एक सर्च अभियान चलाया गया , सर्च अभियान में जिला बल , सी आरपीएफ 60 बीएन कम्पनी एवं बीडीडी एस टीम के साथ उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।सर्च अभियान के क्रम में ग्राम कुईड़ा से करीब 500 मीटर आगे देवावीर जाने वाली मुख्य पक्की सड़क पर चौराहे के पारा बीडीडीएस टीम द्वारा लगभग 2 के जी वजन के आईई डी कैन बम को चिन्हित विनष्ट कर दिया गया । इस संबंध में गोईलकेरा थाना अन्तर्गत भादवि , विपदा अधिनियम एवं सीएलए एक्ट के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है। कांड अनुसंधान किया गया।
सर्च अभियान में शामिल पदाधिकारी का नाम सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय चक्रधरपुर – नाथू सिह मीणा, सी आरपीएफ 60 बीएन टु आई सी – विकास कुमार, सीआरपीएफ 60 बीएनबी कम्पनी सहायक समदेष्टा- संजीत कुमार, थाना प्रभारी सोनुवा थाना – सोहन लाल, थाना प्रभारी गोईलकेरा थाना – विकास कुमार, सीआरपीएफ 60 बीएन बीडीडीएस टीम एवं झारखण्ड जगुआर – 07 बीडीडी एस टीम 7. सीआरपीएफ 60 बीएन बी कम्पनी एवं सैट 03 , सैट 04 सशस्त्र बल थे ।
Advertisements
Advertisements