Spread the love

केन्द्रीय विद्यालय सरायकेला में वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी

 

सरायकेला: केन्द्रीय विद्यालय सरायकेला में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। स्कूल में अलग अलग कक्षावार बच्चों का परीक्षा परिणाम वर्ग शिक्षक द्वारा प्रदान किया गया। स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियो ने अपने अभिभावको के साथ आकर शिक्षको से मार्क्स सीट प्राप्त की। परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

Advertisements
Advertisements

स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया विद्यालय में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा होने के उपरांत परिणाम घोषित किया गया है। स्कूल परिवार की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर सभी बच्चों को बधाई दी गयी। स्कूल की शिक्षिका सांत्वना मैथी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर वर्ष भर बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई कर मेहनत की और उसी का परिणाम है कि छात्रो ने अच्छे अंको से सफलता हासिल की है।

बताया गया एक अप्रैल से स्कूल का नया शैक्षणिक सत्र शुरु होगा जिसमें बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई होगी। इस दौरान अपने पुराना किताब स्कूल में डोनेट करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। मौके पर शिक्षक अभिषेक कर,नीरज शर्मा,जैनेन्द्र कुमार,नीलम कुमारी व रियंका घोष समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed