Spread the love

देर रात तक छौऊ झुमर महोत्सव में झुमे दर्शक, कला की

संरक्षण की आवश्यकता है……

चाण्डिल  (विद्युत महतो) – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक सितु में रविवार को छऊ झुमर महोत्सव का आयोजन किया गया । संस्कृतिक पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के वित्तीय सहायता अनुदान योजना के तहत छौऊ झुमर उत्सव का आयोजन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अजय कुमार एवं मुखिया पंचानन पातर ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । छऊ झुमर उत्सव मे दरवारी झुमर,मुण्डारी, कुरमाली, नागपुरी, मानभूम छौऊ नृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया।कला संस्कृति विकास योजना के तहत कला संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए महोत्सव का आयोजन किया गया ।

कलाकारों व अतिथियों को मोमेंटो व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया । कलाकारों ने एक से बड़कर एक कलाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया । देर रात तक दर्शकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कलाओं का उत्फ उठाया ।

हीं बीडीओ कीकु महतो ने कहा की लोक संस्कृति का विकास ही एकमात्र उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि नये जेनरेशन को कला व संस्कृति के प्रति प्रोत्साहित कर आगे लाना ही उद्देश्य है । मौके पर ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो, मुखिया पंचानन पातर,भीष्मदेव महतो प्रभात महतो,समाजसेवी ठाकुरदास महतो सहित सैकड़ों अतिथि उपस्थित थे ।

Advertisements