भूतपूर्व सैनिक ने सीएम को पत्र लिखकर शहीद स्मारक समिति
में खरसावां गोलीकांड के घायल और शहीद परिवार के व्यक्तियों
को शामिल करने की मांग की…
सरायकेला। सरायकेला के हेंसा गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर शहीद स्मारक समिति खरसावां में 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड में घायल हुए एवं शहीद हुए परिवार के व्यक्तियों को समिति में शामिल करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि शहीद स्मारक के संचालन के लिए शहीद स्मारक समिति खरसावां का गठन 18 जनवरी 2021 को किया गया। जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 11 कार्यकारिणी सदस्य एवं बाकी अतिरिक्त है।
इसमें 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड में घायल एवं शहीद हुए परिवार के सदस्यों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की है कि सभी घायल एवं शहीद परिवार के व्यक्तियों को समिति में कार्यकारिणी सदस्य बनाया जाए। खरसावां शहीद स्थल को ऐतिहासिक रूप से प्रतिष्ठित एवं शहीदों की गरिमा और सम्मान में घायल एवं शहीद परिवार के व्यक्तियों को समिति में शामिल किया जाए।