सरायकेला नगर पंचायत के दीवानसाई में 5 करोड़ रुपए की
लागत से बनेगा रिवर व्यू रॉक गार्डन; हुआ स्थल निरीक्षण….
सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 11 दीवानसाई में 5 करोड़ रुपया की लागत से भव्य रिवर व्यू रॉक गार्डन पार्क बनेगा।
15वें वित्त आयोग के तहत एचएलएमसी से स्वीकृत उक्त योजना को लेकर जेयूआईडीसीओ नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड द्वारा चयनित कंसल्टेंसी मार्स प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड के प्रतिनिधि सनुज सोनी द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए औपबंधिक रूप से चयनित उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा दिए गए सुझाव एवं विस्तृत चर्चा के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा उक्त स्थान पर शहर वासियों के लिए पार्क का निर्माण करने के लिए सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए गए।
जिसके तहत प्रस्तावित रिवर व्यू रॉक गार्डन पार्क में बोटिंग, पाथवे, लाइट्स, स्माल वाटर पार्क, ओपन जिम, शौचालय, फूड प्लाजा एवं पार्किंग आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सहायक अभियंता शंभूनाथ सिंह, नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, कनीय अभियंता नकुल ठाकुर, अमीन कृष्णदास महतो एवं सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।