जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रयोगशाला
का आयोजन किया गया…..
सरायकेला। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण को मास्टर ट्रेनर साधना चौधरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदित्यपुर एवं श्वेता केशरी महिला पर्यवेक्षक आदित्यपुर के द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में सभी नौ परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य विषय पोषण अभियान में परिचय तथा इसे जन आंदोलन बनाने एवं पोषण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक व्यवहार परिवर्तन में सुधार की भूमिका पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण को ऑडियो, वीडियो क्लिप, बुक के माध्यम से दिया गया।
इस दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी परियोजनाओं में सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन के प्रशिक्षण के लिए एक्शन प्लान बना कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।