सरायकेला- खरसावाां (विकास कुमार) चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर मानिक बाजार आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । जहां बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण करके बच्चों को जागरूक किया गया । प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के लिए खतरा बनते जा रहा है जहां बच्चों ने संकल्प लिया कि वह अपने घर में सभी मिलकर पेड़ लगाएंगे साथ ही पूरे गांव में लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करेंगे । चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को कोविड-19 से बचने के लिए मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना, सामाजिक दूरी का पालन करना बताया गया । 1098 के बारे में बताया गया कि ऐसे बच्चे जो मुसीबत में होते हैं जो चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर 24 घंटे फोन करके सहायता ले सकते हैं। कोरोना के कारण ऐसे बच्चे जो अपने माता पिता को खो चुके हैं उनके सहायता के लिए भी 1098 में कॉल कर के जानकारी दे सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो टीम मेंबर विकास कुमार दरोगा एवं पीएलबी बिट्टू प्रजापति उपस्थित थे ।
Advertisements
Advertisements