त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022.
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार का गड़बड़
करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : एसपी…..
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में दो चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में 14 मई व दूसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में 24 मई को चुनाव होगा।
चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सभी तैयारियो को अंतिम रुप दे रही है। जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे जिले में 1656 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें 665 मतदान केन्द्र को सामान्य, 691 को संवेदनशील और 300 को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र के रुप में चिन्हित किया गया है। एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रो में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
सामान्य बुथो में जिला पुलिस बल के जवान तैनात होंगे। जबकि सवेदनशील व अतिसंवेदनशील बुथों में मैलेट्री फोर्स, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल तैनात होंगे। एसपी ने बताया कि जिले के ईचागढ़ प्रखंड में सामान्य बुथ 31, सवेदनशील बुथ 105 व अतिसंवेदनशील बुथ 28 बनाए गए है। इसी प्रकार कुकड़ू प्रखंड में सामान्य बुथ 67, संवेदवशील बुथ 28 व अतिसंवेदनशील बुथ 09, नीमडीह में सामान्य 53, संवेदनशील 65 व अतिसंवेदनशील 38, चांडिल में सामान्य 86, संवेदनशील 92 व अतिसंवेदनशील 52, कुचाई में संवेदनशील 49 व अतिसंवेदनशील 80 मतदान केन्द्र है। खरसावां में सामान्य 43, संवेदनशील 70 व अतिसंवेदनशील 63, सरायकेला प्रखंड में सामान्य 95, संवेदनशील 52 व अतिसंवेदनशील 10, गम्हरिया प्रखंड में सामान्य 79, संवेदनशील 176 व अतिसंवेदनशील 14 बुथ है। इसी प्रकार राजनगर प्रखंड में सामान्य 211, संवेदनशील 54 व अतिसंवेदनशील 6 बुथ है।