Spread the love

सरायकेला -खरसावां (विकास कुमार ) जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों के साथ अब शहरी क्षेत्र में भी 45 प्लस उम्र के लोगों को उनके घरों तक टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार को की गई , मौके पर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने दो चलंत टीकाकरण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आदित्यपुर नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्र में टीकाकरण अभियान का विस्तार करते हुए अब एक साथ लोगों को उनके घर या कार्यस्थल पर जाकर वैक्सीन देने का कार्य प्रारंभ किया गया है, इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा सोमवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त अरवा राजकमल ने दो चलंत टीकाकरण वैन को रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया, मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टीकाकरण अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से जिला कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर टीका लगवा सकते हैं, उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल दो मोबाइल वैन से इस अभियान की शुरुआत की गई है, और जल्द ही स्थानीय औद्योगिक कंपनियों के सहयोग से पांच अन्य वाहन भी जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिए जाएंगे, इसके बाद डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जाएगा।