साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
वर्चुअल माध्यम से उपायुक्त श्री यादव ने हर बूथ पर पुलिस फोर्स की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।साथ ही अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों की समीक्षा की गई एवं सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर एक बार पुनः अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का एसेसमेंट करने कर 2 घंटे के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील भवनों की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बरहरवा, बोरियों एवं पतना में बनाए गए चेक पोस्ट के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। जहां उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि वह संबंधित चेक पोस्ट में वाहन जांच की निगरानी करें एवं आवाजाही करने वाले सभी वाहनों पर कड़ी निगरानी करते हुए समय-समय पर निरीक्षण भी करें।
इस बीच उपायुक्त श्री यादव ने प्रथम फेज मे जिस प्रखंड में निर्वाचन निर्धारित है उसकी समीक्षा की। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कराएं की सेक्टर बनाते समय ध्यान रहे एक ही पंचायत का बूथ हो एवं रूट चार्ट बनाते समय भी एक सेक्टर में एक पंचायत का बूथ रहे ।जिससे निर्वाचन कार्य सुचारु रुप से चलें।
इस बीच उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाहनों का भी मूल्यांकन करना सुनिश्चित करने को कहा। वर्चुअल बैठक के माध्यम से एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रखंड से बैठक में जुड़े रहे।