Spread the love

सुबे के मुख्यमंत्री आये हरकत में पदाधिकारी हुए रेस, बयान का 24 घंटे में दिखने लगे असर,,,,,,,

पर अवैध बालू का अवैध कारोबारियों पर कोई असर नहीं…….

खनन पदाधिकारी कार्रवाही से कोसों दूर……..

सरायकेला खरसवां के ईचागढ़ थाना में बालु लदे तीन ट्रैक्टर जप्त,

कारवाई हेतु डीएमओ को किया सुचित……

ईचागढ़ (विद्युत महतो) – झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के तमाम खनन क्षेत्रों में खनन पर रोक लगाने के लिए पदाधिकारीयों पर शिंकजा कसने पर सभी जिले के पदाधिकारी कार्रवही के लिए रेस हो गये है । ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान का असर 24 घंटे में देखने को मिला जहां सरायकेला-खरसवां जिले के सबसे बढ़ा बालू भण्डरण ईचागढ़ में बालू अवैध खनन करते तीन ट्रेक्टर को जप्त किया । यह कार्रवाही रविवार को ईचागढ़ थाना प्रभारी ने कर दिखाया ।

Advertisements
Advertisements

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चेतावनी के बाद एक बार फिर से अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। रविवार सुबह अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस दल द्वारा जब्त किया गया । बताया जा रहा है कि तीनों अवैध बालु लदे ट्रैक्टर जप्त कर अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग व अंचलाधिकारी को सुचित किया गया है । खबर लिखे जाने तक अवैध बालु कारोबारीयों के खिलाफ मामला दर्ज नही किया गया है । इन दिनों लगातार अवैध बालू के कारोबार पर करवाई हो रही है मगर अवैध बालू का कारोबार बंद होने का नाम ही नही ले रहा है।

 

ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही तिरूलडीह पुलिस द्वारा करवाई करते हुए तीन बालु लदे ट्रैक्टर जप्त कर मामला दर्ज किया गया है ।

बालु के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई होने के बावजूद भी कारोबार रुकने का नाम ही नही ले रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों अवैध बालू तिरूलडीह थाना क्षेत्र के सपादा कारकीडीह घाट से बालु लेकर चौका की ओर जा रहा था । जहां पुलिस गस्ती के दौरान तीनो बालु लदे ट्रैक्टरों को जप्त किया गया । इतना ही नहीं तिरूलडीह बामनडीह के बीच बने पुल पर भी बालु माफीयाओं का गिद्ध दृष्टि से पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है । आपको बता दूं कि तिरूलडीह पुल के नाचे ही ट्रैक्टर से बालु का उठाव किया जाता है । पुल के नीचे बालु का उत्खनन होने से कभी भी पुल धंस सकता है । इस पर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है । वैसे भी स्वर्णरेखा नदी से बालू उठाव को लेकर सरायकेला जिला चर्चा में रहा है ।

यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि लगातार कारवाई के बाद भी अवैध बालू का कारोबार बेरोक टोक जारी है। बालु माफिओं द्वारा ट्रैक्टर से बालु का उठाव कर चौका आदि जगहों मे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है । लगातार धर-पकड़ के बावजूद बालु पर रोक लगाने मे प्रशासन नाकाम है ।

अब देखना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अवैध बालुओं पर रोक लगाने मंे खनन विभाग व प्रशासन कितना सक्रिय नजर आते हैं । थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि तीन ट्रैक्टर को ईचागढ़ के पास से जप्त कर आगे कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया गया है ।

 

Advertisements