Spread the love

चरणबद्ध आंदोलन के तहत टेट पास पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया शिक्षण कार्य।

सरायकेला। टेट पास पारा शिक्षकों के सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन एवं टेट विसंगति के निराकरण की मांग को लेकर जारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिले के टेट पास पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को सरकार के विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. विदित हो कि सीधे समायोजन की मांग को लेकर राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक आक्रोशित हैं और चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया है. टेट सफल सहायक अध्यापक संघ सरायकेला-खरसावां जिला इकाई के अध्यक्ष बादल सरदार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हम सरकार की बेरुखी से आज़ीज़ आ चुके हैं. विगत वर्ष दिसम्बर माह में हमारे प्रदेश प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया था कि एक माह के भीतर विचार-विमर्श कर टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजित करते हुए वेतनमान दिया जाएगा. किंतु तकरीबन 6 माह बीतने के बाद भी सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली है.

हर योग्यता और लंबे कार्यानुभव के बावजूद हमें वाजिब हक नहीं मिलना सरकार की विफलता को दर्शाता है. बतौर टेट पास पारा शिक्षक हम अपने भविष्य को लेकर निराश हैं. साथ ही टेट विसंगति से प्रभावित पारा शिक्षकों को टेट कैटेगरी के मानदेय से मरहूम रखना सरकार का अन्यायपूर्ण क़दम है. हमारी उपरोक्त दो सूत्री मांगों के तहत चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. सरकार तत्काल विसंगति का समाधान करते हुए हमारा समायोजन करे अन्यथा 17 जुलाई को राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक माननीय शिक्षा मंत्री के बोकारो में भंडारीदह स्थित आवास का घेराव कर अपना आक्रोश जाहिर करेंगे. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी. आवश्यकता होने पर आंदोलन और भी तेज किया जा सकता है.

Advertisements

You missed