Spread the love

सरायकेला -खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद संजय सेठ सोमवार को अपने दौरे पर चांडिल पहुंचे। जहां उन्होंने सांसद निधि से 12 लाख रुपया का एक एंबुलेंस चांडिल अनुमंडल अस्पताल को प्रदान किया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ एच एस शेखर को एंबुलेंस की चाबी सौंपते हुए उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का रखरखाव और जन स्वास्थ्य हित में उपयोग सही ढंग से होना चाहिए। जिसकी निगरानी वह खुद बीच-बीच में आकर करते रहने की बात उन्होंने कही। मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, चांडिल अनुमंडलाधिकारी रंजीत लोहरा, कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ जुझार माझी, चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, चांडिल अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ठ की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि जल्द ही इचागढ़ एवं नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सांसद निधि से एंबुलेंस दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने चांडिल एवं चावलीबासा में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इसके पश्चात चांडिल डैम पहुंचकर उन्होंने डैम के जलस्तर का जायजा लिया। साथ ही वर्तमान में डैम में पर्यटकों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से चांडिल डैम में किए जा रहे विकास योजनाओं की भी जानकारी उन्होंने ली। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के जलस्तर को कम करने को लेकर वे लगातार जल संसाधन विभाग के सचिव एवं उपायुक्त के संपर्क में थे। चांडिल डैम के जलस्तर को कम करने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई को लेकर उन्होंने उपायुक्त को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने मांग की कि सरकार औद्योगिक कंपनियों से बकाया जल राशि वसूल कर उसे विस्थापितों में भुगतान करें। इसमें शिथिलता के कारण चांडिल डैम के वरदान की जगह अभिशाप बन जाने की बात उन्होंने कही। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो, जिला उपाध्यक्ष महेश कुंडू, एवं दिवाकर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed