सड़क चौड़ीकरण के लिए रातु रोड की कई दुकान-मकान पर चला बुलडोजर, सड़क पर दिखी अफरा-तफरी, शोर-शराबा भी हुआ…
(रांची,शिवपूजन सिंह)- शनिवार को सड़क चौड़ीकरण को लेकर रातू रोड में कई दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पिस्का मोड़ के निकट जिन दुकानों और मकानों को तोड़ा गया । उन्हें पहले ही एनएचएआई की ओर से मुआवजा दिया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से रांची-लोहरदगा रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए सड़क के बगल की जमीन अधिग्रहण की गई है। जिसके एवज में जमीन मालिकों को मुआवजे का भूगतान भी कर दिया गया है। इसके बावजूद बहुत से दुकानदार और मकान मालिक अधिग्रहित भूमि नहीं छोड़ रहे थे। जिसके चलते धवस्त करने की कार्रवाई की गयी थी
जिन भी दुकान और मकानों का अगला हिस्सा तोड़ा गया। पहले ही एनएचएआई की ओर से अधिग्रहित भूमि खाली करने का नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बाद भी लंबे समय तक ली गई जमीन मालिकों ने खाली नहीं की। जिस कारण आज विभाग की ओर से जेसीबी लगाकर तोड़ा गया।
इधर रातू रोड में पिस्का मोड़ के आगे जैसे ही जेसीबी से दुकानों और मकानों को तोड़ना शुरू हुआ। पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया । सड़क से गुजर रहे लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्यो तोड़फोड़ की जा रही है ?। काफी संख्या में लोग रूककर तोड़फोड़ की कार्रवाई देख रहें थे । जिसके चलते कुछ देर के लिए सड़क जाम की हालत बन गई ।